बच्चों की सरकार कैसी हो? वीडियो एंट्री में बच्चों को क्या नहीं करना…

बचे इन टिप्पणियों से…

आदित्य शर्मा.

जयपुर. डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित, एल. आई. सी. द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत हम बच्चों को वीडियो एंट्री से जुडी सभी गाइडलाइन्स बता चुके है. ऐसे में आज हम बच्चों को बताएंगे की उन्हें अपनी वीडियो में किन सुझावों या टिप्पणियों से बचना है.

 

जैसा की आपको पता है की हिमाचल प्रदेश बाल सत्र का हिस्सा बनने के लिए बच्चों को वीडियो बनाकर भजनी है. ऐसे में बच्चों को अपनी वीडियो में किसी धर्म, जाती, व्यक्ति विशेष या आरक्षण के मुद्दे पर बात रखने से बचना चाहिए. वीडियो एंट्री में इन बातों का ध्यान नहीं रखे जाने पर डिजिटल बाल मेला इन एंट्रीज़ को स्वीकार नहीं करेगा.

 

विडियो एंट्रीज़ से जुडी सभी गाइडलाइन्स जानने के लिए इस लिंक पर जाए-

बच्चों की सरकार कैसी हो?- यहाँ मिलेंगे सभी लिंक्स…

बता दें की इन वीडियो एंट्रीज़ से बच्चों को चुनाव हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र के लिए किया जाएगा. इतना ही नहीं रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तय की गई है ऐसे में बच्चों को जल्द ही रजिस्टर कर देना चाहिए.

गौरतलब है की शिमला विधानसभा सत्र का आयोजन 12 जून को किया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *