इनमें से एक बनेगा ‘राइटर ऑफ दी मंथ’।
आइए जानते है टॉप बारह बाल लेखकों के नाम।
शिवाक्ष शर्मा।
डिजिटल बाल मेला द्वारा सितंबर महीने में आयोजित की गयी आर्टिकल लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सितम्बर महीने के महत्वपूर्ण दिनों पर देश के कोने-कोने से बाल लेखकों ने अपने विचार आर्टिकल के माध्यम से डिजिटल बाल मेला को भेजे। इन सब बाल लेखकों में से बारह बच्चों ने अपनी बेहतरीन लेखन कला का प्रदर्शन किया व डिजिटल बाल मेला द्वारा बताए गए सभी नियमों का पालन किया।
इन बारह बाल लेखकों के नाम हैं।
वैशाली, पारस माली ,अंजली ,तुषार ,आनंद ,पीयूष योगी वंशिका , यथार्थ, शुभम, कशिश , खुशी उनियाल, सईद फरहान हैदर और अनुष्का।
इन सब बाल लेखकों में से कोई एक ‘राइटर ऑफ दी मंथ’
चुना जाएगा एवं उन्हें ₹1100 का ईनाम भी दिया जाएगा।
जल्द ही डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट पर टॉप 5 बाल लेखकों की सूचि जारी कर दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए डिजिटल बाल मेला से जुड़े रहे।
डिजिटल बाल मेला बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने का एक अभिनव मंच है। इसकी शुरुआत 2020 में जयपुर की 10 वर्षीय लड़की जान्हवी शर्मा ने की थी। डिजिटल बाल मेला ने अब तक कई अभियान चलाए हैं जिनमें “राजस्थान विधानसभा बाल सत्र”, “हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र”, “मैं भी” शामिल हैं। बाल सरपंच” आदि।
Facebook – https://www.fb.com/digitalbaalmela/
Instagram – https://instagram.com/digitalbaalmela
Twitter – https://twitter.com/DigitalBaalMela
YouTube –