अप्रैल में कौन से राष्ट्रीय दिवस आते है-जाने?

आदित्य शर्मा।
जयपुर। डिजिटल बाल मेला (Digital Baal Mela)  ने बच्चों की जनरल नॉलेज (General Knowledge) बढ़ाने के लिए नए जागरूकता सप्ताह(Awareness Week) की शुरुआत कि है। “राष्ट्रीय दिवस जागरूकता सप्ताह”(National Days Awareness Week) के तहत हम बच्चों को साल भर में चलने वाले राष्ट्रीय दिवसों (National Days) के बारे में जागरूक करेंगे। इस कोशिश के तहत बच्चों को कुछ नया सीखने को मिलेगा।

इस कड़ी में आज हम जानेंगे अप्रैल माह में आने वाले सभी राष्ट्रीय दिवसों के बारे में-

अप्रैल में कौन से राष्ट्रीय दिवस आते है-जाने-

• राष्ट्रीय समुद्री दिवस(National Maritime Day)- 5 अप्रैल
• नेशनल सेफ मदरहुड डे (National Motherhood Day)- 11 अप्रैल
• राष्ट्रीय पालतू पशु दिवस(National Pet Day)- 11 अप्रैल
• राष्ट्रीय सीविल सेवा दिवस(National Civil Service Day)- 21 अप्रैल
• राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस(National  Panchayati Raj Day)- 24 अप्रैल

 

गौरतलब है की डिजिटल बाल मेला बच्चों के लिए इस प्रकार के जागरूकता सप्ताह और अभियान लाता रहता है जिसमें बच्चों को कुछ नया सीखने को मिले और उनकी रचनात्मकता, जागरूकता और सामान्य जानकारी बढ़ाई जा सके।इन अभियानों के तहत भारत के इतिहास का पहला विधानसभा बाल सत्र भी हुआ था जिसमें 200 बच्चों ने विधायक की भूमिका निभा 1 घंटे की विधासनभा सत्र का सञ्चालन किया था।

 

डिजिटल बाल मेला से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक www.digitalbaalmela.com पर जाएँ या +918005915026 मोबाईल नंबर पर संपर्क करें|अधिक जानकारी के लिए आप हमारे सोशल Media Handle’s फॉलो करें|

फेसबुक – https://www.fb.com/digitalbaalmela/
इन्स्टाग्राम – https://instagram.com/digitalbaalmela
ट्विटर – https://twitter.com/DigitalBaalMela
यूट्यूब – 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *