आज जारी होंगे “बच्चों की सरकार कैसी हो?” के विजेता बच्चों के नाम…

विजेताओं को मिलेंगे 21000 रूपए के ईनाम …

गर्वित शर्मा 

जयपुर : डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित और एल. आई. सी. द्वारा प्रायोजित “बच्चों की सरकार कैसी हो?” प्रतियोगिता के विजेता बच्चों के नाम आज शाम को जारी कर दिए जाएंगे। इनमें 12 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आयोजित हुए बाल सत्र के विजेता बच्चे को 11000, क्विज प्रतियोगिता के विजेता को 5000 और लाइव सत्रों में सबसे ज्यादा सक्रिय बच्चे को 5000 रूपए का नकद पुरस्कार मिलेगा।

आपको बता दें कि डिजिटल बाल मेला द्वारा बच्चों में राजनीतिक समझ बढ़ाने के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून को एक विशेष बाल सत्र का आयोजन किया गया था जिसमें देशभर से 68 बच्चों ने मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, और स्पीकर के रूप में विधानसभा की कार्यवाही का संचालन किया था। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने बच्चों को यह मौका दिया था।

डिजिटल बाल मेला इससे पूर्व राजस्थान विधानसभा में भी बाल सत्र का आयोजन कर चुका है जिसमें देशभर से 200 बच्चे बाल विधायकों के रूप में शामिल हुए थे जिसका मौका राजस्थान विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने दिया था।

यदि आप भी डिजिटल बाल से जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें हमारे व्हाट्सएप नंबर 8005915026 पर। अधिक जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें –

Facebook – https://www.fb.com/digitalbaalmela/

Instagram – https://instagram.com/digitalbaalmela

Twitter – https://twitter.com/DigitalBaalMela

YouTube – 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *