आइए जानते है आखिर कौन बना “राइटर ऑफ दी मंथ”।
गर्वित शर्मा
डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित नवंबर महीने के महत्वपूर्ण दिनों पर आर्टिकल लेखन प्रतियोगिता का परिणाम सामने आ गया है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी पारस माली ने इस प्रतियोगिता में बाजी मार ली है। इसी के साथ पारस के सर ‘राइटर ऑफ दी मंथ’ का ताज सज चुका है। पारस को डिजिटल बाल मेला द्वारा ₹1100 का ईनाम दिया जाएगा।
डिजिटल बाल मेला ने दिसंबर महीने के महत्त्वपूर्ण दिनों पर भी आर्टिकल लेखन प्रतियोगिता शुरू की हुई है। बच्चे इस प्रतियोगिता में अपने आर्टिकल भेज सकते है एवं दिसंबर महीने के ‘राइटर ऑफ दी मंथ’ बन सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट से जुड़े रहिए।
इससे पहले डिजिटल बाल मेला द्वारा सितंबर और अक्टूबर माह में भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सितंबर माह में वैशाली और अक्टूबर माह में कशिश इस प्रतियोगिता के विजेता बने थे।
डिजिटल बाल मेला बच्चों के बीच जागरूकता पैदा करने और उनकी कला को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए बच्चों द्वारा स्थापित एक मंच है। डिजिटल बाल मेला सूचना प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग करके बच्चों को उनके रचनात्मक पक्ष को उजागर करने में मदद कर रहा है और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
आपको बता दें कि डिजिटल बाल मेले की शुरुआत 2020 में जयपुर की रहने वाली 10 साल की जान्हवी शर्मा ने की थी। डिजिटल बाल मेला अब तक कई अभियान चला चुका है जिनमें “राजस्थान विधानसभा बाल सत्र”, “हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र”, “मैं भी बाल सरपंच” आदि शामिल हैं।
फेसबुक – https://www.fb.com/digitalbaalmela/
इंस्टाग्राम – https://instagram.com/digitalbaalmela
ट्विटर – https://twitter.com/DigitalBaalMela
यूट्यूब –