जानिए, क्या है इस दिन की थीम …
अंकित जैमन
आज की दुनिया में हर इंसान किसी ना किसी समस्या से पीड़ित है, उसके जीवन में खुशी कम और गम ज्यादा है । खुशी एक ऐसी क्रिया है जो खुद उत्पन होती है, इसे किसी के द्वारा उत्पन नहीं किया जा सकता , लेकिन कोशिश है कि प्रत्येक व्यक्ति को खुश रखा जा सके, इसीलिए प्रत्येक वर्ष 20 मार्च यानी आज ही के दिन को अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (international day of happiness) के रूप में मनाया जाता है।
हम सब जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति की ख़ुशी का कारण अलग – अलग होता है| आज लोगों का खुश रहना काफी मुश्किल हो गया है| ऐसे में छोटी – छोटी बातों में आदमी को ख़ुशी ढूंढना चाहिए| यही सन्देश देने के लिए पूरे विश्व में आज का दिन मनाया जाता है| ऐसे में यह दिन काफी महत्त्व रखता है|
अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस की शुरुआत …
:– 20 मार्च 2013 को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस मनाया गया था । इसका प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र द्वारा 20 जुलाई 2012 को पास किया गया था । इस दिन की शुरुआत में जेमी इलियन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस का विषय
हर साल International Day of Happiness की एक विशेष थीम होती है. इस बार की थीम है- “Happier Together”. यानी कि “एकसाथ खुश “. इस थीम का मकसद उन चीज़ों की ओर ध्यान देना है जो हम में एक जैसी हैं ना की उन चीजों के जो हमें आपस में बांटती हैं| हर कोई खुश रहना चाहता है और जब हम अपनों के साथ होते हैं तब ज़िन्दगी ज़्यादा खुशहाल होती है.
आपको ज्ञात होगा कि बच्चों को खुश देखना ही डिजिटल बाल मेला का एकमात्र उद्देश्य है| बच्चों को खुशनुमा महूउल देने के लिए और जीवन के हर क्षेत्र में उन्हें जागरूक करने के लिए डिजिटल बाल मेला कार्यरत है| आज अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नत दिवस पर बच्चे अपने जीवन के वे लम्हे हमारे साथ शेयर कर सकते हैं जब उन्हें काफी ज्यादा ख़ुशी महसूस हुई हो| बच्चे अपना वीडियो बनाकर डिजिटल बाल मेला के मोबाईल नंबर +918005915026 पर भेज सकते हैं| अधिक जानकारी के लिए आप हमारे सोशल Media Handle’s फॉलो करें|
फेसबुक – https://www.fb.com/digitalbaalmela/
इन्स्टाग्राम – https://instagram.com/digitalbaalmela
ट्विटर – https://twitter.com/DigitalBaalMela
यूट्यूब – https://bit.ly/3xRYkNz