डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित आर्टिकल लेखन प्रतियोगिता में देश के कोने कोने से बाल लेखकों ने अपने आर्टिकल भेज रहे हैं। इस प्रतियोगिता में जो बाल लेखक जीतता है उसे ‘राइटर ऑफ दी मंथ’ से नवाज़ा जाता है। सवाल ये उठता है की ‘राइटर ऑफ दी मंथ’ है क्या?
तो आइए जानते हैं की राइटर ऑफ दी मंथ के बारे में।
इस खिताब को उस बाल लेखक को दिया जाता है जिसके लेखन में कोई गलती ना हो और ना ही कहीं से कॉपी पेस्ट किया हुआ हो। एक अच्छा आर्टिकल तभी लिखा जाता है जब टॉपिक पर अच्छे से रिसर्च की हुई हो और ‘राइटर ऑफ दी मंथ’ बनने के लिए ये बहुत ज़रूरी है।
ये डिजिटल बाल मेला की एक नयी मुहीम है बच्चों के अंदर लेखन कला को बढ़ावा देने के लिए। आपको बता दें की अभी तक हमे दो ‘राइटर ऑफ दी मंथ’ मिल चुके हैं।
सितंबर महीने में वैशाली और अक्तूबर महीने में कशिश के सर ये ताज सज चुका है एवं नवंबर महीने की प्रतियोगिता अभी चल रही है।
डिजिटल बाल मेला ने नवंबर माह के महत्वपूर्ण दिनों पर एक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता के अंत में जिस बच्चे की लेखन कला सबसे अच्छी होगी उसे 1100 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। आप भी इसमें भाग ले सकते हैं। आपके द्वारा लिखे गए लेख डिजिटल बाल मेला में भेजें। बाल लेखकों द्वारा लिखे गए आलेखों को डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट पर पोस्ट किया जाएगा।
डिजिटल बाल मेला की शुरुआत कोरोना काल में बच्चों की बोरियत को दूर करने के लिए जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय की छात्रा जान्हवी शर्मा द्वारा की गई थी। इसके तहत अभी तक कई अभियानों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें “बच्चों की सरकार कैसी हो?” “मैं भी बाल सरपंच” “कौन बनेगा लोकतंत्र प्रहरी” “म्यूजियम थ्रू माय आइज” आदि शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें –
Facebook – https://www.fb.com/digitalbaalmela/
Instagram – https://instagram.com/digitalbaalmela
Twitter – https://twitter.com/DigitalBaalMela
YouTube – https://bit.ly/3xRYkNz