डिजिटल बाल मेला और यूनिसेफ मिल कर करेंगे ब्लू स्ट्रीट और ed talk का आयोजन 

विश्व बाल दिवस के मौके पर 200 बच्चे लेंगे भाग। 

जयपुर. विश्व बाल दिवस के मौके पर 18 से 20 नवंबर को जयपुर में यूनिसेफ और डिजिटल बाल मेला मिल कर विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को आयोजित करने जा रहे हैं। इसी कड़ी में 19 तारिख को blue street एवं ed talk (educational talk) का आयोजन होगा। इस आयोजन में जयपुर के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के करीब 200 बच्चे भाग लेंगे। इस समारोह में बच्चों द्वारा बनायी पेंटिंग एवं विभिन्न प्रकार के एक्सबिशन लगायी जायेंगी, ed talk के माध्यम से बच्चे अपनी सफ़लता की कहानी बताएंगे एवं band performance का भी आयोजन होगा।

यह कार्यक्रम यूनिसेफ द्वारा 2008 में स्थापित बाल अधिकारों के चार मुख्य स्तंभों पर आयोजित किया जाएगा जो जीवित रहने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, संरक्षण का अधिकार और विकास का अधिकार हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के कौशल और प्रतिभा को निखारना एवं सहभागिता को बढ़ाना है।

इस विशेष कार्यक्रम में जयपुर पुलिस कमिश्नर श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ, श्री हेमंत भार्गव जोकि फ्यूचर सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य और एलआईसी और आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमेन हैं व श्रीमती इसाबेल बार्डम प्रमुख यूनीसेफ़ राजस्थान कार्यालय शामिल रहेंगे।

डिजिटल बाल मेला ने नवंबर माह के महत्वपूर्ण दिनों पर एक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता के अंत में जिस बच्चे की लेखन कला सबसे अच्छी होगी उसे 1100 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। आप भी इसमें भाग ले सकते हैं। आपके द्वारा लिखे गए लेख डिजिटल बाल मेला में भेजें। बाल लेखकों द्वारा लिखे गए आलेखों को डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट पर पोस्ट किया जाएगा।

डिजिटल बाल मेला की शुरुआत कोरोना काल में बच्चों की बोरियत को दूर करने के लिए जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय की छात्रा जान्हवी शर्मा द्वारा की गई थी। इसके तहत अभी तक कई अभियानों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें “बच्चों की सरकार कैसी हो?” “मैं भी बाल सरपंच” “कौन बनेगा लोकतंत्र प्रहरी” “म्यूजियम थ्रू माय आइज” आदि शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें –

Facebook – https://www.fb.com/digitalbaalmela/

Instagram – https://instagram.com/digitalbaalmela

Twitter – https://twitter.com/DigitalBaalMela

YouTube – https://bit.ly/3xRYkNz

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *