डिजिटल बाल मेला के 53वे सत्र में पैरालंपिक समिति के मुख्य संरक्षक अविनाश राय खन्ना ने शानूम अख्तर की स्पोर्ट्स के प्रति जागरूकता के कारण लीडर चुना। St. Froebel Senior Sec school, Delhi में पढने वाली शानुम ने खन्ना से राजीव गांधी पुरुस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद रखने के पीछे की राजनीति को लेकर सवाल पूछा था। जिसके उत्तर में खन्ना ने बताया की राजीव गांधी एक राजनेता थे। और खिलाड़ियों को मिलने वाला सर्वश्रेष्ठ सम्मान किसी महान खिलाड़ी के नाम पर ही रखा जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया की सवाल जब पूछा जाना चाहिए था, जब राजीव गांधी खेल पुरुस्कार का नाम बदल कर किसी और राजनेता पर रख दिया जाता।