जल्द होगा सोशल मीडियाके टॉप – 10 का ऐलान …
गर्वित शर्मा|
जयपुर| “संग्रहालयों के रेखाचित्र” पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी| इसी क्रम में सोशल मीडिया के टॉप – 10 बच्चों के नामों का ऐलान भी किया जायेगा|
“म्यूजियम्स थ्रू माय आई” अभियान के अंतर्गत आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में देशभर से बच्चों ने अपने – अपने पसंदीदा संग्रहालय की पेंटिंग बनाकर डिजिटल बाल मेला को भेजी थी|
इन पेंटिंग्स की प्रदर्शनियों का आयोजन जयपुर की ऐतिहासिक धरोहरों, आमेर महल, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय और हवामहल में किया गया था जहाँ दुनिया भर के पर्यटकों ने बच्चों की इन कलाओं को देखा था और इनकी जमकर तारीफ भी की थी|
जिन बच्चों की पेंटिंग्स को सोशल मिडिया पर जनता ने काफी पसंद किया है उन बच्चों के नाम डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट पर सार्वजानिक किया जाएगा|
अब समय आ गया है इन कलाकार बच्चों का उत्साहवर्धन करने का और इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों के नामों की घोषणा कर उनका उत्साहवर्धन करने का|
इस प्रक्रिया में 50% जजेस के निर्णय और 50 % सोशल मिडिया पर जनता के वोट्स के आधार पर विजेताओं का चुनाव किया जायेगा| इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चे को 11000 रूपये का नकद ईनाम दिया जायेगा वहीँ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को 5100 और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चे को 1100 रूपये का ईनाम मिलेगा|इतना ही नहीं 5 बच्चों को 500 – 500 रूपये का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा|
गौरतलब है कि डिजिटल बाल मेला ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान पुरातत्व विभाग के तत्वाधान में “म्यूजियम्स थ्रू माय आईज” अभियान की शुरुआत बच्चों की संग्रहालयों के प्रति रुचि बढाने और दुनिया भर की प्राचीन धरोहरों के प्रति जागरूकता बढ़ने के लिए की थी| इस अभियान की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने आमेर महल पर की थी| इस अभियान के अंतर्गत डिजिटल बाल मेला ने आमेर महल और हवामहल पर लाइव पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया तह जिसमें बच्चों ने लाइव चित्रकारी भी की थी |
इन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को ईनाम भी दिए जा चुके हैं, जिसमें आमेर महल में आयोजित हुई प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार राजस्थान के शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीड़ी कल्ला ने हवामहल पर दिए थे
डिजिटल बाल मेला बच्चों में कला, राजनीति, सामाजिक आदि के बारे में जागरूकता बढाने पर निरंतर कार्य करता है|
डिजिटल बाल मेला ने 14 नवम्बर 2021 को राजस्थान विधानसभा में देश के पहले “बाल सत्र” का आयोजन किया था जिसमे बच्चों ने विधायक, मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका निभा विधानसभा का संचालन किया था| राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने बच्चों को यह मौका दिया था| डिजिटल बाल मेला ने हाल ही में यूनिसेफ के साथ मिलकर “मैं भी बाल सरपंच” अभियान का आयोजन किया, जिसके तहत राजस्थान के सभी संभागों में बाल पंचायतें लगायी गयी थी| इन बाल पंचायतों में बच्चों को पंचायती राज प्रणाली के बारे में जागरुक किया गया था और लाइव वोटिंग के माध्यम से बच्चों ने अपने प्रतिनिधि चुने थे|
इन बाल प्रतिनिधियों ने जयपुर में आयोजित हुए तीन दिवसीय बाल सरपंच अधिवेशन में भाग लिया था| यदि आपका बच्चा भी है प्रतिभावान और आप भी उसकी प्रतिभा को निखारना चाहते हैं तो आज ही उसे जोड़ें डिजिटल बाल मेला के साथ| डिजिटल बाल मेला से जुड़ने लिए वेबसाइट www.digitalbaalmela.com या मोबाईल नंबर +918005915026 पर संपर्क करें | अधिक जानकारी के लिए हमारे सोशल मिडिया हैंडल्स को फॉलो करें|
फेसबुक – https://www.fb.com/digitalbaalmela/
इन्स्टाग्राम – https://instagram.com/digitalbaalmela
ट्विटर – https://twitter.com/DigitalBaalMela
यूट्यूब – https://bit.ly/3xRYkNz