राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक…

दोनो राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज …

गर्वित शर्मा

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर 2023 को होने हैं। ऐसे में राजस्थान के दोनों मुख्य राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं। दोनों दलों से चुनाव लडने की दावेदारी पेश कर रहे नेताओं ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। राजस्थान में विपक्षी दल भाजपा ने अपने 41 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है जबकि कांग्रेस की ओर से अभी तक पहली सूची का इंतजार किया जा रहा है। भाजपा की इस पहली सूची में कई दिग्गज नेताओं के टिकट काटे हैं। भाजपा ने इस बार सात सांसदों को इस चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की ओर से भी जल्द ही पहली लिस्ट सामने आने का इंतजार है।

जहां एक और कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार द्वारा पिछले 5 सालों में किए गए कामों को अपनी कैंपेनिंग में उपयोग कर रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने बेरोजगारी, बलात्कार, हिंसा जैसे मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही पार्टियों ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं की है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, भारतीय ट्राइबल पार्टी, सहित और भी दल इस चुनाव में जमकर तैयारी में लगे हुए हैं। ऐसे में अब देखना यह है कि कौनसा राजनीतिक दल इस बार अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगा या राजस्थान में हमें गठबंधन की सरकार देखने को मिलेगी।

 

डिजिटल बाल मेला बच्चों की राजनीतिक समझ और जानकारी बढ़ाने के लिए बच्चों के यह जानकारी साझा की है। डिजिटल बाल मेला बच्चों की रचनात्मकता को सामने लाने के लिए कार्य करता है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के तत्वाधान में डिजिटल बाल मेला ने इस विशेष बाल सत्र का आयोजन किया था जिसमे देशभर से 68 बच्चों ने भाग लिया था। इन बच्चों ने स्पीकर, मुख्यमंत्री, मंत्री, तथा विधायक के रूप में विधानसभा की कार्यवाही का संचालन भी किया था। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने बच्चों को यह बड़ा मौका दिया था। इससे पूर्व 14 नवंबर 2021 को राजस्थान विधानसभा में भी डिजिटल बाल मेला विशेष बाल सत्र का आयोजन कर चुका है।

 

डिजिटल बाल मेला की शुरुआत कोरोना काल में बच्चों की बोरियत को दूर करने के लिए जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय की छात्रा जान्हवी शर्मा द्वारा की गई थी। इसके तहत अभी तक कई अभियानों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें “बच्चों की सरकार कैसी हो?” “मैं भी बाल सरपंच” “कौन बनेगा लोकतंत्र प्रहरी” “म्यूजियम थ्रू माय आइज” आदि शामिल हैं।

 

अधिक जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें –

 

Facebook – https://www.fb.com/digitalbaalmela/

Instagram – https://instagram.com/digitalbaalmela

Twitter – https://twitter.com/DigitalBaalMela

YouTube –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *