टॉप – 10 का परिणाम कल होगा जारी …

जजेस के नतीजे आ चुके हैं सामने..

गर्वित शर्मा 

जयपुर | आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, राजस्थान पुरातत्व विभाग के तत्वाधान में आयोजित हुई “संग्रहालयों के रेखाचित्र” पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम जल्द ही जारी होने वाला है| इन परिणामों में 50% भूमिका सोशल मीडिया पर जनता द्वारा दिए गए वोट्स और 50% भूमिका जजेस के निर्णय की होगी| इसी क्रम में सोशल मीडिया (Social Media) के टॉप – 10 (Top – 10) बच्चों का ऐलान किया जा चुका है| कल डिजिटल बाल मेला द्वारा जजेस के टॉप – 10 बच्चों के नामों की घोषणा की जाएगी|

इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चे को 11000 रूपये का नकद इनाम दिया जायेगा| द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को 5100 रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को 1100 रूपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया जायेगा| इतना ही नहीं, 5 बच्चों को 500 – 500 रुपये के सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे|

आपको बता दें कि राजस्थान पुरातत्व विभाग के तत्वाधान में डिजिटल बाल मेला (Digital Baal Mela)  द्वारा 18 मई 2022 को आमेर महल (Amber Fort) पर राजस्थान फाउंडेशन (Rajasthan F0undataion)  के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने “म्यूजियम थ्रू माय आईज” अभियान का उद्घाटन किया था| इस अभियान के तहत बच्चों ने पूरे देश से अपने – अपने पसंदीदा म्यूजियम की पेंटिंग बनाकर भेजी थी| इन पेंटिंग्स की प्रदर्शनी जयपुर की एतिहासिक धरोहरों, आमेर महल, हवामहल और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में लगाईं गयी थी जहाँ दुनिया भर के पर्यटकों ने इन पेंटिंग्स को देखा था और इनकी खूब तारीफ भी की थी| इस अभियान के तहत आमेर महल और हवामहल में लाइव पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था| इन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को इनाम भी दिए जा चुके हैं| आमेर लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार राजस्थान के शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. दी. कल्ला ने दिए थे|

आपको बता दें कि डिजिटल बाल मेला की शुरुआत जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय की छात्रा, जान्हवी शर्मा द्वारा कोरोना काल में बच्चों की बोरियत दूर करने के लिए की गयी थी|इसके तहत विन्भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था| इतना ही नहीं 14 नवम्बर 2021 को राजस्थान विधानसभा में बाल सत्र भी आयोजित किया जा चुका है| राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने बच्चों को यह मौक़ा दिया था|

हाल ही में डिजिटल बाल मेला ने “बच्चों को सरकार कैसी हो?” 2023 अभियान का आगाज़ किया है जिसके तहत हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून को “विशेष बाल सत्र” का आयोजन किया जायेगा जिसके अंतर्गत पूरे देश से 68 बच्चे इस विशेष बाल सत्र का हिस्सा बनेंगे|यदि आप भी शामिल होना चाहते हैं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र में और जाना चाहते हैं  शिमला, तो आज ही बनाकर भेजें अपने बच्चे की एंट्री डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट www.digitalbaalmela.com पर| किसी भी प्रकार की समस्या आने पर मोबाइल नंबर +918005915026 पर संपर्क करें| अधिक जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें –

फेसबुक – https://www.fb.com/digitalbaalmela/
इन्स्टाग्राम – https://instagram.com/digitalbaalmela
ट्विटर – https://twitter.com/DigitalBaalMela
यूट्यूब – https://bit.ly/3xRYkNz 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *