MAIN BHI BAAL SARPANCH:-आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को सही राजनितिक दिशा दे रहा “मैं भी बाल सरपंच” अभियान- सरपंच राकेश रौत…..

आदित्य शर्मा|

डूंगरपुर| डिजिटल बाल मेला और यूनिसेफ द्वारा 30 नवम्बर को कहांरी “बाल पंचायत” का आयोजन हुआ| यह बाल पंचायत उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले में लगाई गई थी| इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कहांरी ग्राम पंचायत सरपंच राकेश रौत बच्चों के साथ मौजूद रहे| इस “बाल पंचायत” में कुल 300 बच्चे मौजूद रहे| पंचायत भवन में हुई इस बाल पंचायत में सरपंच का संवाद सत्र भी हुआ जिसमें उन्होंने बच्चों को पंचायती राज व्यवस्था का इतिहास साथ ही सरपंच के कार्यो से भी इन बच्चों को अवगत किया| सरपंच रौत  ने अपने संबोधन में “मैं भी बाल सरपंच” अभियान से जुड़ने के प्रति उत्साह जताया साथ ही इस अभियान को आदिवासी क्षेत्र बच्चों के लिए सही राजनीतिक मार्गदर्शक भी बताया|

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की “मैं भी बाल सरपंच” अभियान 6-18 साल की आयु के बच्चों के लिए शुरू किया गया है, जिसका मूल मकसद है पंचायती स्तर पर लोकतंत्र के प्रति बच्चों की “शिक्षा, सक्रियता और सहभागिता” बढ़ाना। इससे बच्चों को देश के भावी जनप्रतिनिधियों के रूप में पंचायत स्तर पर तैयार करने में भी मदद मिलेगी। इस अभियान के तहत राजस्थान के सभी संभागों में इन बाल पंचायतों का आयोजन किया जा चूका है डिजिटल बाल मेला की जान्हवी शर्मा ने बताया की इन बच्चों में से जो भी बच्चे बाल सरपंच चुने जाएंगे उन्हें  जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बुलाया जाएगा|

अगर आपका बच्चा भी इस अभियान से जुड़ना चाहता है, और बाल सरपंच बनना चाहता है तो आप #DigitalBaalMela की वेबसाइट www.digitalbaalmela.com पर रजिस्टर कर सकते हैं या इस नंबर 8005915026 पर वॉट्सऐप/टेलीग्राम के ज़रिए भी रजिस्टर कर सकते हैं। जानकारी के लिए डिजिटल बाल मेला के सोशल मीडिया हैंडल्स फॉलो करें….
फेसबुक – https://www.fb.com/digitalbaalmela/
इंस्टाग्राम – https://instagram.com/digitalbaalmela
ट्विटर – https://twitter.com/DigitalBaalMela
यूट्यूब – https://bit.ly/3xRYkN

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *