—–5 अगस्त से राजकीय संग्रहालय में शुरू होगी एग्जीबिशन….
अजमेर। राजकीय संग्रहालय में डिजिटल बाल मेला की ओर से आयोजित की जा रही “शेड्स ऑफ़ कोविड” पेंटिंग प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को महापौर ब्रजलता हाड़ा और उप महापौर नीरज जैन ने नगर निगम में किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को शेड्स ऑफ कोविड कैम्पेन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही अजमेर के बच्चों से बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की। बता दें यह प्रदर्शनी 5 अगस्त से अजमेर के राजकीय संग्रहालय पर आयोजित की जा रही है। पुरातत्व विभाग के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत क्लासमेट द्वारा प्रायोजित डिजिटल बाल मेला के इस कार्यक्रम में लिटिल कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में देशभर के बच्चों की कोरोना काल के अनुभवों पर आधारित 100 पेंटिंग्स को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।
पेंटिंग्स के जरिए उकेरी भावनाएं
कोरोना काल में बच्चों ने अपने अनुभवों से जो कुछ सीखा है, उन्हीं भावनाओं को रंगों में उकेरा है। बच्चों द्वारा बनाई यही पेंटिंग्स 5 अगस्त से 20 अगस्त तक अजमेर के राजकीय संग्रहालय में देखी जा सकेगी। जिसका उद्घाटन 5 अगस्त को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा करेंगे। वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
महापौर एवं उप महापौर होंगे विशिष्ट अतिथि …….
जबकि अजमेर की महापौर ब्रजलता हाड़ा व उप महापौर नीरज जैन इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में कक्षा 7 के अच्युतम तिवाड़ी और कक्षा 10 के प्रत्युष गौड़ अपनी विशेष प्रस्तुति भी देंगे।
आप अपने बच्चे को किसी भी प्रतियोगिता के लिए www.digitalbaalmela.com या 8005915026 पर रजिस्टर कर सकते हैं| अधिक जानकारी के लिये हमारे सोशल मीडिया हैंडल फॉलो करें :-
WhatsApp/Telegram –
+918005915026
Facebook Page – https://www.fb.com/digitalbaalmela/
Instagram – https://instagram.com/digitalbaalmela
Twitter – https://mobile.twitter.com/DigitalBaalMela
YouTube – https://bit.ly/3xRYkNz