बच्चों की मांग – दो दिन की बढ़ी मियाद….

अब बच्चे 2 अगस्त तक भेज सकते हैं अपनी पेंटिंग।

गर्वित शर्मा

जयपुर : “शेड्स ऑफ़ कोविड़” पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए पेंटिंग भेजने की अंतिम तिथि 2 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। अब बच्चे मंगलवार, 2 अगस्त तक तक अपनी पेंटिंग डिजिटल बाल मेला को भेज सकते हैं। कई बच्चों की परीक्षाएं व मांग को देखते हुए डिजिटल बाल मेला ने यह फैसला लिया है।
5 अगस्त को इस प्रदर्शनी का शुभारंभ राजस्थान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा व पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी करेंगे। इस प्रदर्शनी की तीन सबसे सुंदर पेंटिंग्स को क्रमश: 11000,5100 व 1100 रुपए का ईनाम व 5 सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगे।
ऐसे में अगर आप भी पेंटिंग बनाने का शोक रखते हैं तो आपके पास मौका है अपनी कला दुनिया को दिखाने का । आप 2 अगस्त तक अपनी पेंटिंग भेजकर 11000 रुपए जीतने के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।

डिजिटल बाल मेला इस पहल के तहत बच्चों के कोविड अनुभव रंगों के माध्यम से बाहर लाया है| शेड्स ऑफ़ कोविड प्रदर्शनी के लिए देश भर से 6-16 साल के बच्चे अपनी पेंटिंग भेज सकते है| गौरतलब है की डिजिटल बाल मेला ने 2021 में राजस्थान विधानसभा बाल सत्र का आयोजन किया था| बच्चों को यह मौका राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने दिया था| इसके साथ ही अभी “म्यूजियम्स थ्रू माय आईज” पहल के तहत बच्चों को में देश विदेश के संग्रहालयों की जागरूकता के प्रति काम कर रहा है|आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान पुरातत्व विभाग के तत्वाधान में क्लासमेट द्वारा प्रायोजित व डिजिटल बाल मेला द्वारा अजमेर के राजकीय संग्रहालय में आयोजित की जाने वाली “शेड्स ऑफ़ कोविड़” अपने आप में काफी खास है क्योंकि अजमेर में आयोजित होने वाली यह पहली ऐसी प्रदर्शनी है जिसके सभी कलाकार बच्चे हैं, और जिसका विषय है “कोरोना अवेयरनेस”।

आप भी अपने बच्चे की पेंटिंग “शेड्स ऑफ़ कोविड” प्रदर्शनी में भेजने के लिए www.digitalbaalmela.com या 8005915026 पर रजिस्टर कर सकते हैं| अधिक जानकारी के लिये हमारे सोशल मीडिया हैंडल फॉलो करें :-
WhatsApp/Telegram – 8005915026
Facebook Page – https://www.fb.com/digitalbaalmela/
Instagram – https://instagram.com/digitalbaalmela
Twitter – https://mobile.twitter.com/DigitalBaalMela
YouTube – https://bit.ly/3xRYkNz

Leave a Comment

Your email address will not be published.