हनुमानगढ़ के विधायक के श्री गणेश राज बंसल ने किया डिजिटल बाल मेला के “रूट्स ऑफ़ राजस्थान” अभियान का पोस्टर विमोचन…

हनुमानगढ़ के विधायक के श्री गणेश राज बंसल ने किया डिजिटल बाल मेला के “रूट्स ऑफ़ राजस्थान” अभियान का पोस्टर विमोचन।

शिवाक्ष शर्मा।

 

हनुमानगढ़ के विधायक श्री गणेश राज बंसल ने आज डिजिटल बाल मेला के “रूट्स ऑफ़ राजस्थान” अभियान का पोस्टर विमोचन किया। इस मौके पर डिजिटल बाल मेला के साथी पारस माली मौजूद रहे और उन्होंने इस अभियान के बारे में संपूर्ण जानकारी साँझा की। इस मौके पर विधायक गणेश राज बंसल जी ने इस अभियान की खूब तारीफ की और कहा कि ये अभियान बच्चों को इतिहास से जोड़ने का एक बहुत अच्छा प्रयास है। इस अभियान के जरिए बच्चों का बोलने का कॉन्फिडेंस भी डेवलप होगा। अंत मे विधायक जी ने डिजिटल बाल मेला की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतना अच्छा कार्यक्रम बच्चों के लिए चलाए जाने पर वह डिजिटल बाल मेला को बधाई देते हैं व आगे भी इस तरह के हर कार्यक्रम में अपना योगदान देंगे।
आपको बता दें की राजस्थान के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर डिजिटल बाल मेला ने इस अभियान “रूट्स ऑफ राजस्थान” की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों के दृष्टिकोण से राजस्थान की कला, संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देना एवं बच्चों को राजस्थान की विरासत से परिचित करवाना है।
इसमें बच्चों को आठ से दस मिनट तक की वीडियो बनानी है जिसमें राजस्थान के पर्यटन स्थल एवं राजस्थान की कला और संस्कृति का विवरण हो। ये अभियान 30 जून तक चलेगा।
अपनी वीडियो को आप 30 जून तक डिजिटल बाल
मेला के टेलीग्राम, वाट्सएप एवं अधिकारिक वेबसाइट पर भेज सकते हैं। हर महीने सबसे श्रेष्ठ वीडियो भेजने वाले बच्चे को मोबाइल फोन ईनाम में मिलेगा एवं टॉप 100 बच्चों को विश्व पर्यटन दिवस पर यानी 27 सितंबर को तीन दिन का जयपुर भ्रमण करवाया जाएगा एवं तभी प्रथम स्थान पर रहने वाले बच्चे को पचास हज़ार का ईनाम, द्वितीय स्थान को बीस हज़ार, तृतीय स्थान को दस हज़ार के ईनाम से नवाज़ा जाएगा।
डिजिटल बाल मेला इससे पहले भी बच्चों की रचनात्मकता बढ़ाने के लिए “शेड्स ऑफ कोविड”
म्यूजियम थ्रू माय आइज” जैसे अभियानों का आयोजन कर चुका है।

अधिक जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें –

Facebook – https://www.fb.com/digitalbaalmela/

Instagram – https://instagram.com/digitalbaalmela

Twitter – https://twitter.com/DigitalBaalMela

YouTube – https://bit.ly/3xRYkNz

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *