डिजिटल बाल मेला की फाउंडर जान्हवी शर्मा ने जीता “बेस्ट पर्सनल स्टोरी” का अवार्ड…

डिजिटल बाल मेला की फाउंडर जान्हवी शर्मा ने जीता “बेस्ट पर्सनल स्टोरी” का अवार्ड…

INTACH Filmit India project 2023 – 24 के लिए भेजी थी अपनी फिल्म ”

INTACH Filmit India project 2023 – 24, कंपीटिशन में डिजिटल बाल मेला की फाउंडर जान्हवी शर्मा ने “बेस्ट पर्सनल स्टोरी” का अवार्ड अपने नाम किया है। दरअसल जान्हवी शर्मा ने अपने विद्यालय महाराज सवाई मानसिंह विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए “My personal Heritage – The true essence of it.” नामक शॉर्ट फिल्म बनाई थी जिसमें बच्चों को घर पर दिए जाने वाले संस्कारों को असली हेरिटेज बताया गया था। इस फिल्म को कहानी लिखने से लेकर एक्टिंग, एडिटिंग, शूटिंग जैसे सभी कार्य जान्हवी द्वारा अपने साथ अंश गांधी की सहायता से स्वयं ही संपादित किये। “बेस्ट पर्सनल स्टोरी” का अवार्ड “द पैलेस” स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जानवी को प्रदान किया गया।
जान्हवी ने अपनी इस शॉर्ट फिल्म से संदेश दिया है कि हमारे घरवालों द्वारा दिए गए संस्कार ही हमारे असली हेरिटेज हैं। हमें उन संस्कारों के साथ ही हमारा जीवन जीना चाहिए। जान्हवी डिजिटल बाल मेला के सभी बच्चों से भी अपील करती हैं कि आपके घर के बड़े बुजुर्गों द्वारा सिखाये गये छोटे बड़े सभी कामों पर गौर करें तो परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं।

डिजिटल बाल मेला ने फरवरी माह के महत्वपूर्ण दिनों पर एक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता के अंत में जिस बच्चे की लेखन कला सबसे अच्छी होगी उसे 1100 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। आप भी इसमें भाग ले सकते हैं। आपके द्वारा लिखे गए लेख डिजिटल बाल मेला में भेजें। बाल लेखकों द्वारा लिखे गए आलेखों को डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट पर पोस्ट किया जाएगा।

डिजिटल बाल मेला की शुरुआत कोरोना काल में बच्चों की बोरियत को दूर करने के लिए जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय की छात्रा जान्हवी शर्मा द्वारा की गई थी। इसके तहत अभी तक कई अभियानों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें “बच्चों की सरकार कैसी हो?” “मैं भी बाल सरपंच” “कौन बनेगा लोकतंत्र प्रहरी” “म्यूजियम थ्रू माय आइज” आदि शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें –

Facebook – https://www.fb.com/digitalbaalmela/

Instagram – https://instagram.com/digitalbaalmela

Twitter – https://twitter.com/DigitalBaalMela

YouTube – 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *