अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर नन्ही बालिका ने अपनी कविता से जगाया देशभक्ति का जज्बा…….
ओमप्रकाश ढाका।
अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस 20 नवंबर 2023 के अवसर पर जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में आयोजित बाल मेला के कार्यक्रम Blue street & Ed talk में सेंट जेवियर स्कूल, जयपुर की बालिका धनुश्री चौधरी ने देशभक्ति से लबरेज कविता गुनगुनाकर सभी लोगों में देशभक्ति का जज्बा और जुनून जगाया। धनुश्री ने अपनी कविता के माध्यम से भारतीय सैनिकों का गुणगान किया। नन्ही बालिका ने जब देशभक्ति की कविता का बखान किया तो वहां मौजूद लोगों में देशभक्ति की लहर दौड़ गई। जब धनुश्री ने ” भारत के वीर बच्चे ” कविता बोलनी शुरू करी तो बच्चों में भी जाग्रति और उत्साह फैल गया।
धनुश्री चौधरी ने कविता के माध्यम से बोला कि हम में से हजारों बच्चे ऐसे होंगे जो सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते है। मेरी आज की कविता ऐसे ही बच्चों के लिए समर्पित है जो देश की सेवा करना चाहते है।
कविता शीर्षक : भारत के वीर बच्चे
अंधों को दर्पण क्या, बहरों को भजन सुनाना क्या।
जो रक्तपान करते , उनको गंगा का नीर पिलाना क्या।
- हमने जिनको दो आंखे दी, वो हमको आंख दिखा बैठे।
हम शांति यज्ञ में लगे रहे, वो श्वेत कबूतर खा बैठे।
वो छल पे छल करता आया, हम अड़े रहे विश्वासों पर।
कितने समझौते थोप दिए, हमने बेटों की लाशों पर।
अब लाशे भी ये बोल उठी, मन अंतर मन पर ध्यान करो।
दुश्मन जो भाषा समझ सके, अब उस भाषा में बात करो।
हे पाक तुम्हारी धमकी से ये धरा नहीं डरने वाली।
ये अमर सनातन माटी है, ये कभी नहीं मरने वाली।
तुम भूले सन 1971 को, जब तुम ढाका पर ऐंठे थे।
90 हजार पाकिस्तानी घुटनों के बल बैठे थे।
तुम सारी दुर्गती भूल गए, फिर से बवाल कर बैठे हो।
उत्तर खुद के पास नहीं और हमसे सवाल कर बैठे हो।
तुम भूल गए हो रिश्ते में हम बाप तुम्हारे लगते है।
बेटा पक्का जिहादी है, अब शायद बेटे की किस्मत में बर्बादी ही बर्बादी है।
हम भारत मां के सीने पर जिहाद नहीं होने देंगे।
तू रख हथियार उधारी के, हम अपने दम से लड़ लेंगे।
तू जब तक बटन दबाएगा, हम पृथ्वी, नाग चला देंगे।
तू जब तक दिल्ली ढूंढेगा, हम विजय का शंख बजा देंगे, हम विजय का शंख बजा देंगे।
जय हिंद
भारत माता की जय
डिजिटल बाल मेला के कार्यक्रमों की जानकारी के लिए डिजिटल बाल मेला के इस नंबर/वेबसाइट : 8005915026/ https://www.digitalbaalmela.com/ पर संपर्क करें।
अधिक जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें –
Facebook – https://www.fb.com/digitalbaalmela/
Instagram – https://instagram.com/digitalbaalmela
Twitter – https://twitter.com/DigitalBaalMela
YouTube –