12 जून को आयोजित “बाल सत्र” का हिस्सा बनने वाले पहले “बाल विधायक” के नाम की करेंगे घोषणा…
आदित्य शर्मा.
जयपुर. डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान में कल (26 मई) को पूरे दिन भर विशेष संवाद सत्रों का आयोजन होगा. इन सत्रों की श्रृंखला में दोपहर 12 बजे हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती बुशरा अंसारी जुड़ेंगी. शाम 5 बजे आयोजित संवाद सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया बच्चों से सीधा संवाद करेंगे. शाम 7 बजे हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री राजीव बिंदल बच्चों से रूबरू होंगे. गूगल मीट पर आयोजित इन सत्रों में “महिला आयोग ज़रूरत एवं योगदान”, “स्पीकर की जिम्मेदारी एवं चुनौतियाँ” और “ पार्टी में प्रदेशाध्यक्ष की भूमिका” विषय पर चर्चा की जाएगी.
विधानसभा स्पीकर श्री कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे विधानसभा “बाल सत्र” के पहले विधायक की घोषणा-
शाम 5 बजे होने वाले इस सत्र में हिमाचल प्रदेश विधानसभा “बाल सत्र” का हिस्सा बनने वाले पहले दो “बाल विधायक” के नाम की घोषणा विधानसभा स्पीकर श्री कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे. इसके बाद डिजिटल बाल मेला द्वारा प्रति दिन बच्चों के नामों की सूची सार्वजानिक की जाएगी, जो विशेष “बाल सत्र” में बाल मुद्दों और सुझाव सरकार और समाज के सामने रखेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन बंद किये जा चुके है. अब बच्चों के चुनाव हेतु बाल मेला द्वारा जजेस का पैनल गठित किया गया है, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल है.
डिजिटल बाल मेला की को-फाउंडर प्रिया शर्मा ने बताया कि, बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश विधानसभा “बाल सत्र” का आयोजन किया जाएगा. इस ऐतिहासिक सत्र में “68 बच्चे” मुख्यमंत्री, स्पीकर, नेताप्रतिपक्ष, विधायक की भूमिका में नज़र आएंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तत्वाधान में इस विशेष “बाल सत्र” का आयोजन राजधानी शिमला स्थित विधानसभा भवन में किया जाएगा. 8-17 वर्षीय बच्चों के इस “बाल सत्र” के साक्षी बतौर सम्माननीय अतिथि राज्यसभा उप-सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह बनेंगे. इतना ही नहीं इस सत्र में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बच्चों का मनोबल बढ़ाएंगे. सत्र की अध्यक्षता एच.पी विधानसभा स्पीकर श्री कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा की जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चों को यह वीडियो हमारी वेबसाइट www.digitalbaalmela.com पर रजिस्टर करनी आवश्यक है.
अधिक जानकारी के लिए आप हमारे सोशल Media Handle’s फॉलो करें|
फेसबुक – https://www.fb.com/digitalbaalmela/
इन्स्टाग्राम – https://instagram.com/digitalbaalmela
ट्विटर – https://twitter.com/DigitalBaalMela
यूट्यूब – https://bit.ly/3xRYkNz