बच्चे समझें पंचायत व्यवस्था को, इन सवालों के जवाब देकर

Main Bhi Baal Sarpanch

तनय मिश्रा।

“मैं भी बाल सरपंच” अभियान के तहत बच्चों को बाल सरपंच बनने का एक बेहतरीन मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें एक प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लेकर जवाब देने होंगे।

जयपुर। डिजिटल बाल मेला और यूनिसेफ ने साथ मिलकर बच्चों के लिए एक अनूठे अभियान “मैं भी बाल सरपंच” की शुरुआत की है। इस अभियान में डिजिटल बाल मेला राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को पंचायती राज व्यवस्था के बारे में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से जागरूक करने का काम करता है। इसके साथ ही डिजिटल बाल मेला राज्य की पंचायत क्षेत्रों के बच्चों को बाल सरपंच बनने बेहतरीन मौका भी देता है। इसके लिए बच्चों को पंचायती राज के बारे में एक दिलचस्प प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लेना होगा और देश और राज्य की पंचायत व्यवस्था से जुड़े कुछ प्रश्नों के जवाब देने होंगे। आइए एक नज़र डालते हैं उन प्रश्नों पर।

राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज से जुड़े प्रश्न

  1. भारत में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना कब हुई थी?
  2. भारत में पंचायती राज व्यवस्था के जन्मदाता कौन थे?
  3. भारत के कौनसे राज्य में सबसे पहले पंचायती राज की शुरुआत हुई थी?
  4. भारत के कौनसे जिले में सबसे पहले पंचायती राज की शुरुआत हुई थी?
  5. भारत के कौनसे गाँव में पंचायती राज की शुरुवात हुई थी?
  6. भारतीय के संविधान के कौनसे संशोधन से पंचायती राज को सार्वजनिक दर्जा प्राप्त हुआ था?
  7. भारत में कौनसे दिन को पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है?
  8. भारत के यूनियन पंचायती राज मंत्री कौन है?
  9. बलवंत राइ मेहता समिति का गठन कब किया गया था?
  10. भारत में पंचायती राज की कितनी संस्थाएँ हैं?
  11. पंचायती राज की संस्थाएँ कौन कौन सी हैं?
  12. भारत के किन राज्यों में पंचायती राज प्रणाली उपस्थित नहीं है?
  13. सरपंच पंचायती राज के कौनसे विभाग के अधीन है?

राजस्थान स्तर पर पंचायती राज से जुड़े प्रश्न

  1. राजस्थान में कितनी ग्राम पंचायत हैं?
  2. राजस्थान में कितनी पंचायत समितियाँ हैं?
  3. राजस्थान में कितने विधानसभा क्षेत्र हैं?
  4. राजस्थान के पंचायती राज मंत्री कौन है?

यह भी पढ़ें :- जानिए क्या है 2 अक्टूबर का पंचायती राज इतिहास में महत्त्व

Baal Panchayat

डिजिटल बाल मेला के अनूठे अभियान “मैं भी बाल सरपंच” के ज़रिए देश के ग्रामीण और पंचायती क्षेत्र के बच्चों को पंचायती राज प्रणाली के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाता है। इस अभियान के तहत डिजिटल बाल मेला ऑनलाइन और ऑफलाइन सत्र करता है, जिनमें राज्य के दिग्गज नेता बच्चों से पंचायती राज प्रणाली पर संवाद भी करेंगे। इन बच्चों को राजस्थान के गाँव, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और विद्यालयों के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इस अभियान में कई तरह के सत्र, वीडियो एंट्री, क्विज़ और डिबेट प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जाती हैं। इससे पहले डिजिटल बाल मेला “शेड्स ऑफ कोविड” पेंटिंग प्रदर्शनी का भी आयोजन कर चुका है।

यह भी पढ़ें :- बाल पंचायत को लेकर क्या कहा जयरामपुरा के सरपंच जगदीश निठारवाल ने

अगर आपका बच्चा भी “मैं भी बाल सरपंच” अभियान से जुड़ना चाहता है, तो आप डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट www.digitalbaalmela.com पर रजिस्टर कर सकते हैं या इस नंबर 8005915026 पर वॉट्सऐप/टेलीग्राम के ज़रिए भी रजिस्टर कर सकते हैं। जानकारी के लिए डिजिटल बाल मेला के सोशल मीडिया हैंडल्स फॉलो करें…….

फेसबुक – https://www.fb.com/digitalbaalmela/

इंस्टाग्राम – https://instagram.com/digitalbaalmela

ट्विटर – https://twitter.com/DigitalBaalMela

यूट्यूब – https://bit.ly/3xRYkNz

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *